सबसे तेज फर्स्ट क्लास शतक जड़ने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज, रियान पराग भी लिस्ट में हुए शामिल
Fastest First Class Centuries By Indians: असम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी रियान (Riyan Parag) पराग ने सोमवार (8 जनवरी) को छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी की और फर्स्ट क्लास क्रिकेट...
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 2016-17 सीजन में झारखंड के खिलाफ हुए मुकाबले में दिल्ली की टीम के लिए खेलते हुए पंत ने 48 गेंदों में शतक पूरा किया था।
Trending
यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)
विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे यूसुफ पठान ने 51 गेंदों में फर्स्ट क्लास शतक जड़ा है। 2007-08 सीजन में वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए उन्होंने साउथ जोन के खिलाफ यह तूफानी शतक लगाया था।
रियान पराग (Riyan Parag)
रियान पराग ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 2023-24 के मुकाबले में 56 गेंदों में शतक पूरा किया। यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। पराग ने 87 गेंदों में 11 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 155 रन की पारी खेली।
RIYAN PARAG - THE ONE MAN ARMY OF ASSAM....!!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2024
Captain Riyan Parag smashed 154* from just 82 balls while following on in the Ranji Trophy - This is just remarkable hitting. pic.twitter.com/VxJcayEuf9
राजेश बोराह (Rajesh Borah)
Also Read: Live Score
राजेश बोराह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। 1987-88 सीजन में त्रिपुरा के खिलाफ हुए मैच में असम के लिए खेलते हुए राजेश ने 56 गेंदों में शतक जड़ा था।