Shikhar Dhawan (Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन आज (5 दिसंबर) अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। साल 1985 में दिल्ली में जन्मे शिखर भारतीय टीम में गब्बर के नाम से मशहूर हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई है। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ खास रिकॉर्ड्स
1.शिखर धवन वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 औऱ 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
2. शिखऱ धवन ने लिस्ट ए यानी 50 ओवर क्रिकेट में भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। धवन ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ हुए मुकाबले में इंडिया ए के लिए खेलते हुए 150 गेंदों में 30 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 248 रन की पारी खेली थी।
