आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपने पहले दो मैच जीतकर तीसरे मैच में उतरेंगी। इस समय भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले थोड़ा ज्यादा मजबूत नजर आ रही है लेकिन रोहित शर्मा की टीम पाकिस्तान को हल्के में लेने की गलती कभी नहीं करेगी। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी कर लेगी।
हेड टू हेड: IND vs PAK
जहां तक वनडे में आमने-सामने के रिकॉर्ड का सवाल है, पाकिस्तान इस प्रारूप में भारत से काफी आगे है। दोनों टीमों के बीच वनडे फॉर्मैट में कुल 134 मैच हुए हैं जिसमें से पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं, जबकि भारत 56 मैचों में विजयी हुआ है। पांच मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए, जिनमें से सबसे हालिया सितंबर 2023 में एशिया कप में ग्रुप चरण का मुकाबला था। हालांकि, वर्ल्ड कप में कहानी उल्टी हो जाती है दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 मुकाबले हुए हैं और हार बार भारत जीता है इसका मतलब ये है कि पाकिस्तान को अभी भी वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत का इंतजार है।