Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 साल से टेस्ट नहीं हारी है टीम इंडिया, क्या रोहित कायम रख पाएंगे 21 साल का दबदबा?

रोहित शर्मा की कप्तानी का नया इम्तिहान आज यानि 12 जुलाई से शुरू होने जा रहा है जहां भारत और वेस्टइंडीज 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगे।

Advertisement
वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 साल से टेस्ट नहीं हारी है टीम इंडिया, क्या रोहित कायम रख पाएंगे 21 साल का दबद
वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 साल से टेस्ट नहीं हारी है टीम इंडिया, क्या रोहित कायम रख पाएंगे 21 साल का दबद (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 12, 2023 • 02:35 PM

भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत आज यानि 12 जुलाई से होने जा रही है जहां दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। ये रोहित शर्मा की कप्तानी का एक नया इम्तिहान होने वाला है क्योंकि पिछले काफी समय से उनकी कप्तान को लेकर कई दिग्गज सवाल उठा चुके हैं ऐसे में वो कप्तान के रूप में अपनी काबिलियत साबित करने के लिए बेताब होंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 12, 2023 • 02:35 PM

रोहित पर अतिरिक्त दबाव इसलिए भी होगा क्योंकि उनसे पहले जितने भी कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले हैं उन्होंने कैरेबियाई टीम को जीतने नहीं दिया है। अगर इन दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम मई 2002 के बाद से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में तो भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय टीम ने पिछले 21 सालों में वेस्टइंडीज पर किस तरह का दबदबा बनाए रखा है।

Trending

ऐसे में रोहित शर्मा भी इसी दबदबे को कायम रखने की भरपूर कोशिश करेंगे लेकिन अगर उनकी कप्तानी में भारत यहां एक भी टेस्ट मैच हारा या टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहा तो एक बार फिर से उनकी कप्तानी पर सवाल उठने शुरू हो जाएंगे ऐसे में हो ना हो रोहित शर्मा के लिए एक कप्तान के रूप में इस सीरीज में अच्छे नतीजे देना बहुत जरूरी होगा।

Also Read: Live Scorecard

वेस्टइंडीज की टीम बेशक ये टेस्ट सीरीज अपने घर पर खेल रही है लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। आप इस टीम की मौजूदा हालत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में कैरेबियाई टीम खेलती हुई नहीं दिखेगी क्योंकि वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर्स में बुरी तरह फ्लॉप रही और आने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। ऐसे में इस दिल तोड़ देने वाली हार के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट में क्या कमाल दिखा पाती है ये आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा।

Advertisement

Advertisement