भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत आज यानि 12 जुलाई से होने जा रही है जहां दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। ये रोहित शर्मा की कप्तानी का एक नया इम्तिहान होने वाला है क्योंकि पिछले काफी समय से उनकी कप्तान को लेकर कई दिग्गज सवाल उठा चुके हैं ऐसे में वो कप्तान के रूप में अपनी काबिलियत साबित करने के लिए बेताब होंगे।
रोहित पर अतिरिक्त दबाव इसलिए भी होगा क्योंकि उनसे पहले जितने भी कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले हैं उन्होंने कैरेबियाई टीम को जीतने नहीं दिया है। अगर इन दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम मई 2002 के बाद से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में तो भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय टीम ने पिछले 21 सालों में वेस्टइंडीज पर किस तरह का दबदबा बनाए रखा है।
ऐसे में रोहित शर्मा भी इसी दबदबे को कायम रखने की भरपूर कोशिश करेंगे लेकिन अगर उनकी कप्तानी में भारत यहां एक भी टेस्ट मैच हारा या टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहा तो एक बार फिर से उनकी कप्तानी पर सवाल उठने शुरू हो जाएंगे ऐसे में हो ना हो रोहित शर्मा के लिए एक कप्तान के रूप में इस सीरीज में अच्छे नतीजे देना बहुत जरूरी होगा।
It's Time For Rohit Sharma To Continue The Same Dominance!#WIvIND #IndianCricket #TeamIndia #MSDhoni #ViratKohli pic.twitter.com/ptOnsgaFuT
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 12, 2023