टीम इंडिया का WTC 2025-27 Cycle का पूरा शेड्यूल, 6 टीमों के खिलाफ खेलेगी 18 टेस्ट मैच (Image Source: AFP)
India Test Schedule WTC 2025-27 Cycle: भारतीय क्रिकेट टीम की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र का सफर चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, जिसमें पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता और कठिन विदेशी दौरों का मिश्रण है। नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में दोबारा वहीं कद हासिल करना चाहेगी, जो पिछले कई सालों में रहा है।
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं ऋषभ पंत उप-कप्तान हैं।
भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में कुल 18 टेस्ट मैच खेलेगी, जिसमें तीन सीरीज घर में खेलेगी और तीन विदेशी दौरे हैं।