अबू धाबी में खेली गई टी-10 लीग ने क्रिकेट की दीवानगी को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया। इस लीग में क्रिकेट फैंस को 10 ओवर में आक्रमक बल्लेबाजी, तूफानी गेंदबाजी और बड़े-बड़े लक्ष्य देखने को मिले, जो खेल में महज एक कल्पना के समान थे।
28 जनवरी से शुरू हुई टी-10 लीग में कुल 29 मैच खेले गए जिसका फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को नॉर्दन वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स के बीच हुआ। इस बड़े मुकाबले में दूसरी बार नॉर्दन वॉरियर्स ने टी-10 लीग की ट्रॉफी को अपने नाम किया। वहीं इस साल खेली गई टी-10 लीग में वो खिलाड़ी उभर कर सामने आए जो इस साल आईपीएल 2021 की नीलामी में कमाल कर सकते हैं।
18 फरवरी को होने वाले आईपीएल नीलामी में सभी टीमों की नजरें इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर हो सकती है। ऐसे में आइए जानते है कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जो टी-10 लीग में चमकते सितारें साबित हुए है और आईपीएल 2021 से पहले होने वाली नीलामी में इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लग सकती है।


