Advertisement
Advertisement
Advertisement

SMAT: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 37 गेंदों में ठोका शतक, चौकों-छक्कों की बरसात से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

मुंबई के खिलाफ बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में केरल के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) ने नाबाद 137 की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। 54 गेंदों...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 14, 2021 • 09:12 AM
Advertisement

केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा

मोहम्मद अजहरुद्दीन टी-20 में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2020 में आरसीबी के खिलाफ नाबाद 132 रन की पारी खेली थी। अजहर से इस मामले में श्रेयस अय्यर (147) और पुनीत बिष्ट (146*) ही आगे हैं। 

पहली बार हुआ ऐसा

टी-20 क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब दो खिलाड़ियों ने एक दिन में 10 से ज्यादा छक्के जड़े हैं। इससे पहले मेघालय के लिए खेलते हुए पुनीत बिष्ट ने मिजोरम के खिलाफ अपनी 146 रन की नाबाद पारी के दौरान 17 छक्के जड़े थे।

Trending


 

बता दें कि मजहरुद्दीन की इस 137 रन की नाबाद पारी के बाद केरला क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें बतौर ईनाम 1.37 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।



Cricket Scorecard

Advertisement