Advertisement

IPL 2024 Auction: मुंबई इंडियंस की ताकत और कमजोरी,पर्स में कितने पैसे हैं और कौन रहेगा टीम के टारगेट पर

Mumbai Indians Team Preview: मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार है। मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में टूर्नामेंट जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुंबई आईपीएल 2023 में पॉइंट्स टेबल मे चौथे...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 11, 2023 • 16:47 PM
Mumbai Indians Team preview before IPL 2024 auction Strengths weaknesses purse remaining
Mumbai Indians Team preview before IPL 2024 auction Strengths weaknesses purse remaining (Image Source: Google)
Advertisement

मुंबई इंडियंस का पर्स औऱ खाली स्लॉट

मुंबई इंडियंस के पास आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सबसे कम पैसे हैं, टीम के पर्स में सिर्फ 17.75 करोड़ रुपये हैं। मुंबई इंडियंस में कुल 8 स्लॉट खाली हैं, जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ियों के हैं। 

Trending


मुंबई इंडियंस की ताकत 

मौजूदा मुंबई इंडियंस टीम की ताकत उसकी बल्लेबाजी हैं। ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी है। वहीं मिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, तिलव वर्मा, टिम डेविड और हार्दिक पांड्या है। मौजूदा समय में सूर्यकुमार इस फॉर्मेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं। युवा वर्मा और वढेरा ने पिछले सीजन में अपना टैलेंट दिखाया है। 

इसके अलावा टीम के पास बेहतरीन कप्तान रोहित है, जो अभी तक पांच बार टीम को अपनी अगुआई में चैंपियन बना चुके हैं। 

मुंबई इंडियंस की कमजोरी

मौजूदा मुंबई इंडियंस की गेंदबाज थोड़ी कमजोर दिखाई पढ़ती है, खासकर स्पिन डिपार्टमेंट में। पीयूष चावला के अलावा स्पिन गेंदबाजी में कोई ऐसा विकल्प नहीं है जो लगातार विकेट हासिल कर सके। वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का कोई विकल्प नहीं है। पिछले सीजन मे आकाश मधवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है। बुमराह के अलावा टीम के पास अन्य तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ हैं। 

IPL 2024 में इन खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं मुंबई

Also Read: Live Score

मुंबई आगामी ऑक्शन में अफगानिस्तान के स्पिन मुजीब उर रहमान पर दांव खेल सकती है। मुजीब शानदार स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। हालांकि पिछले दो सीजन के ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था। वहीं तेज गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पीछे जा सकती है। कोइट्जे ने भारत में 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं स्टार्क टीम की तेज गेंदबाजी को औऱ मजबूत करने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बुमराह का अच्छा बैकअप साबित होंगे। बता दें कि स्टार्क ने 2015 के बाद से आईपीएल नहीं खेला है। 



Cricket Scorecard

Advertisement