रोहित शर्मा- मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने रचा इतिहास,शानदार पारी खेलकर बनाए 5 महारिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को एक भी मौका नहीं दिया और
सहवाग के करीब पहुँचे मयंक अग्रवाल
बतौर बल्लेबाज भारत के तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में मयंक अग्रवाल दूसरें स्थान पर पहुंच गए है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विजाग टेस्ट मैच में 215 रन बनाए। भारत के तरफ से यह रिकॉर्ड पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है जिन्होंने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की पारी खेली थी।
Trending
मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने बतौर ओपनर टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लिया। दोनों बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 12 छक्के लगाए है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मैथ्यू हेडेन और जस्टिन लैंगर की जोड़ी के नाम था जब दोनों ने साल 2003 में पर्थ टेस्ट में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे।