ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया पांचवां और आखिरी एशेज टेस्ट मैच स्टुअर्ट ब्रॉड के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था और इस मैच को जीतकर इंग्लिश टीम ने उन्हें शानदार विदाई दी। ब्रॉड ने वनडे और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले ली थी लेकिन ये एशेज सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी ये शायद किसी ने भी नहीं सोचा था मगर उन्होंने इस सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
अपने आखिरी टेस्ट में ब्रॉड ने 4 विकेट लिए और बल्ले से भी 15 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान वो एक ऐसा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गए जो 146 साल के टेस्ट इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया था। ब्रॉड ने अपने आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में अपनी आखिरी गेंद पर बैटिंग करते हुए छक्का लगाया और जब उनके हाथ में गेंद थी तो उन्होंने आखिरी गेंद पर विकेट भी चटका दिया।
इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि किसी खिलाड़ी ने अपने आखिरी टेस्ट की आखिरी गेंद पर छक्का मारा हो और आखिरी गेंद पर विकेट भी लिया हो। ऐसे में ये पहली बार हुआ कि किसी खिलाड़ी ने इस कारनामे को अंज़ाम दिया। अगर हाल ही में संपंन्न हुई एशेज सीरीज में स्टुअर्ट ब्रॉड के प्रदर्शन पर गौर करें तो उन्होंने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 विकेट चटकाए। ब्रॉड इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने एशेज 2023 में कुल 23 विकेट चटकाए हैं।
What A Legend! What A Finish To His Career! #Cricket #Ashes #AUSvENG #Australia #England #StuartBroad pic.twitter.com/D5OSIXm3LP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 31, 2023