टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे चर्चित/ बेमिसाल फोटो कौन सी है? जैसे इस सवाल का कोई जवाब नहीं कि आज तक का सबसे बेहतरीन छक्का किसने लगाया, वैसे ही फोटो के बारे में कोई तय जवाब नहीं। आम चर्चा के हिसाब से ये फोटो सबसे अद्भुत हैं और आज भी क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करती हैं :
- जॉर्ज बेल्डम द्वारा खींची विक्टर ट्रम्पर की फोटो।
- 1928 में वाली हैमंड के कवर-ड्राइव की फोटो- इसे हर्बर्ट फिशविक ने खींचा।
- ब्रिसबेन के ऐतिहासिक टाई टेस्ट की आख़िरी गेंद पर उस रन आउट की फोटो जिससे टेस्ट टाई हुआ - इसे लोविट ने खींचा।
- 1968 में द ओवल में आख़िरी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को घेरे हुए 11 इंग्लिश क्रिकेटर- डेनिस औल्ड्स की फोटो।
- पैट्रिक ईगर की 1975 में लॉर्ड्स में जेफ थॉमसन के एक्शन की फोटो।
- जोंटी रोड्स की रन आउट के लिए स्टंप्स पर डाइव की फोटो।
इनमें से सबसे सबसे ज्यादा किस फोटो को चर्चा मिली, किसके बारे में सबसे ज्यादा लिखा गया और सबसे बड़ी बात उस फोटो के पीछे का किस्सा- ये सब देखना है तो ब्रिसबेन के टाई टेस्ट की फोटो को चुनेंगे। ये जितनी बेमिसाल फोटो है उतनी ही मजेदार है इसकी कहानी। बहुत संभव था कि उस ऐतिहासिक क्षण की कोई फोटो ही न मिलती ! इस टेस्ट के 60 साल पूरे होने के मौके पर इस फोटो की कहानी लिखते हैं। सभी जानते हैं कि ये ऑस्ट्रेलिया- वेस्टइंडीज सीरीज कमाल की थी और उसमें ब्रिस्बेन टेस्ट टाई रहा- टेस्ट इतिहास में इस नतीजे पर ख़त्म हुआ पहला टेस्ट और अब तक ऐसे सिर्फ दो टेस्ट खेले गए हैं।
आख़िरी दिन चाय का समय : ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जीत के लिए 233 रन की जरूरत के सामने 109/6 था। आम तौर पर सभी ने मान लिया था कि टेस्टऑस्ट्रेलिया के हाथ से निकल चुका है। न सिर्फ दर्शक, रिपोर्टर और फोटोग्राफर भी अपने टाइप राइटर/ कैमरे समेटकर स्टेडियम से जाने लगे। फिजूल में एक रात और रुको- इससे अच्छा है, खर्चा बचाओ।