Most T20I Runs in 2022: साल 2022 टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए शानदार रहा। इंग्लैंड दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनी, इसके अलावा कई शानदार मुकाबले औऱ पारियां देखने को मिली। जिसमें सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली से लेकर मोहम्मद रिजवान ने अपनी बल्लेबाजी से जलवा बिखेरा। आइए जानते हैं 2022 में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में सबसे ज्यादा टी-20 इंटनरेशनल रन बनाए। सूर्यकुमार ने 31 पारियों में 45.56 की औसत से 1164 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो शतक औऱ नौ अर्धशतक जड़े। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 117 रन रहा। वह इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस साल 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने इस फॉर्मेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।



