Cricket Image for IPL Special: IPL इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने लगाई हैं सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी (Image Source: Google)
Top 5 Batters who hit Most Fifties in IPL History: आईपीएल का 16वां सीज़न 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस बार का सीज़न और भी मज़ेदार होने वाला है क्योंकि इस बार आईपीएल की भारत वापसी हो रही है और 10 टीमों के आने से टूर्नामेंट का रोमांच भी 10 गुना बढ़ने वाला है। हर सीज़न की तरह इस सीज़न में भी कई रिकॉर्ड बनते और टूटते दिखेंगे लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है जो शायद इस सीज़न में ना टूट सके। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उन 5 बल्लेबाजों के नाम बताते हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाए हैं और ऐसा कौन सा खिलाड़ी है जो ये सीज़न खत्म होते-होते भी इस मामले में टॉप पर ही रहेगा।
ये हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़
5. एबी डी विलियर्स
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 39.70 की शानदार औसत से 5162 रन निकले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 40 अर्द्धशतक निकले हैं जो कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने के मामले में 5वें नंबर पर है। इतना ही नहीं डी विलियर्स ने आईपीएल में तीन शतक भी लगाए हैं। क्योंकि डी विलियर्स रिटायरमेंट ले चुके हैं इसलिए वो अब आईपीएल में नहीं खेलते हैं ऐसे में हो सकता है कि शायद कई और खिलाड़ी इस मामले में उनसे आगे निकल जाएं।
