Rhythm sangwan
Advertisement
पेरिस ओलंपिक : भारत का टेनिस में मेडल का सफर खत्म
By
IANS News
July 29, 2024 • 12:50 PM View: 82
Rohan Bopanna: भारत को पेरिस ओलंपिक के टेनिस इवेंट में निराशा हाथ लगी है। इस इवेंट में एक दिन के अंदर भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं और भारतीय टेनिस खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।
रोहन बोपन्ना और एन बालाजी की भारतीय जोड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 के अपने पहले मुकाबले में फ्रांसीसी जोड़ी गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वेसलिन से हार गई। भारतीय जोड़ी को पहले दौर के मैच में 5-7, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले सुमित नागर को भी अपने मुकाबले में हार झेलनी पड़ी, जिससे पेरिस ओलंपिक में टेनिस में भारत की भागीदारी भी समाप्त हो गई।
बालाजी और बोपन्ना की जोड़ी ने मैच के पहले सेट में अच्छी शुरुआत नहीं की। उन्होंने शुरुआती ब्रेक गंवा दिया और परिणामस्वरूप 2-4 से पिछड़ गए। हालांकि, भारतीय जोड़ी ने विरोधी की सर्विस तोड़कर वापसी की। ऐसा लग रहा था कि सेट टाई-ब्रेक में जाएगा लेकिन फ्रांसीसी खिलाड़ियों ने सेट में दूसरी बार भारतीय जोड़ी की सर्विस तोड़ी और 42 मिनट में सेट जीत लिया।
Advertisement
Related Cricket News on Rhythm sangwan
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement