daniel worrall
ILT20 2024: MI एमिरेट्स ने गल्फ जायंट्स को 45 रन से हराते हुए किया फाइनल के लिए क्वालीफाई
इंटरनेशनल लीग टी20, 2024 (International League T20, 2024) के क्वालीफायर 1 में MI एमिरेट्स (MI Emirates) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) को 45 रन से हरा दिया। MI ने जीत के साथ उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। फाइनल में उनका मुकाबला क्वालीफायर 2 जीतने वाली टीम से होगा। क्वालीफायर 2 कल दुबई कैपिटल्स और गल्फ जायंट्स के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल 17 फरवरी को होगा।
क्वालीफायर 1 में पहले बल्लेबाजी करते हुए MI एमिरेट्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 163 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से कप्तान निकोलस पूरन ने 36(28) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए। ड्वेन ब्रावो ने 28 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाये। टिम डेविड ने 21 गेंद में 4 चौको की मदद से 29 रन की पारी खेली। कायरन पोलार्ड 14 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद लौटे। जायंट्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट डेनियल वॉरेल को मिले। 2 विकेट ब्लेसिंग मुजरबानी और एक विकेट जुहैब जुबैर ने अपने खाते में जोड़ा।
Related Cricket News on daniel worrall
-
VIDEO: भावनाओं में बहे पीटर सिडल, लाइव मैच में गेंदबाज को चूमा
डेनियल वॉरेल को पहला ओवर दिया गया और तब कप्तान सिडल सर्कल के अंदर फील्डिंग कर रहे थे। पहली गेंद फेंकने के बाद, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने दूसरी डिलीवरी से पहले सिडल के ...
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 1 day ago