icc cricket world cup 2019
वर्ल्ड कप से पहले मुजीब उर रहमान ने दिया खास बयान, वर्ल्ड कप में दूसरी टीमों को सावधान रहने को कहा
7 मई। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अहम सदस्य स्पिनर मुजीब उर रहमान ने मंगलवार को कहा कि उनके देश की पहले की टीम में और मौजूदा टीम में काफी अंतर है। मुजीब के मुताबिक पहले वाली टीम से ठीक उलट मौजूदा टीम अब जहां भी जाती है, जीतने का मकसद लेकर जाती है।
मुजीब ने कहा है कि इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में उनकी टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के इरादे से उतरेगी।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और अमूल के बीच हुए करार की घोषणा के मौके पर भारत आए मुजीब ने कार्यक्रम से इतर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब अफगानिस्तान की टीम किसी भी टूर्नामेंट में सिर्फ हिस्सा लेने नहीं जाती बल्कि जीतने जाती है।
उन्होंने कहा, "इससे पहले जब अफगानिस्तान विश्व कप वगैरह जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेती थी, तब उसे कुछ समझा नहीं जाता था। हम बस अपने कोटे के मैच खेलने जाते थे। अब हम एक अलग टीम हैं, इसलिए हम अब सिर्फ खेलने नहीं, जीतने जाते हैं और इंग्लैंड में हम पूरी कोशिश करेंगे कि सेमीफाइनल तक पहुंच सकें।"
मुजीब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हैं। बीते साल वह पहली बार आईपीएल में खेले थे और अपने दमदार प्रदर्शन से सुर्खियों में रहे थे, लेकिन इस सीजन वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए इसमें उनकी कंधे की चोट भी एक अहम वजह रही।
मुजीब ने कहा, "आईपीएल की शुरुआत में मुझे चोट थी। फिर मैंने मैच खेले और अब मैं पूरी तरह से फिट हूं। पूरे जोश में हूं कि मैं विश्व कप में खेलूंगा। मैंने पहला सीजन अच्छा खेला। दूसरा सीजन भी अच्छा रहा, लेकिन कभी कभी दिन बुरा हो जाता है तो यह खेल का हिस्सा है, लेकिन मैं हमेशा पूरी तैयारी के साथ आता हूं।"
मुजीब ने कहा कि वह जब आईपीएल खेल रहे थे तब उनका पूरा ध्यान आईपीएल पर था और वह विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे थे और न ही क्रिकेट के महाकुंभ को लेकर उन्होंने किसी से बात की।
18 साल के इस मिस्ट्री स्पिनर ने कहा, "आईपीएल एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। मैं दो साल से इसमें खेल रहा हूं। इस दौरान मैंने काफी कुछ सीखा है। मैंने उन्हीं खिलाड़ियों को आईपीएल में गेंदबाजी की है, जिनको मुझे विश्व कप में करनी हैं। आईपीएल में ज्यादा सफर (ट्रेवल) होता है तो ज्यादा सोचने का मौका नहीं मिलता है।"
दाएं हाथ के इस स्पिनर ने कहा, "आईपीएल में खेलते हुए मेरा पूरा ध्यान आईपीएल पर ही था। विश्व कप के बारे में मैंने किसी से बात नहीं की है, लेकिन मैंने इंग्लैंड में क्रिकेट खेली है। मुझे मालूम है कि मुझे कहां गेंदबाजी करनी है। सबसे अहम बात यह है कि मुझे सही जगह गेंद डालनी है। मैंने इंग्लैंड में गेंदबाजी की है। हम जब वहां एक टीम के तौर पर जाएंगे और उस दौरान हमारा टीम प्रबंधन जिस तरह से रणनीति बनाएगा और जो मुझसे करने को कहेगा वो मैं कर सका तो मैं अच्छा करूंगा।"
मुजीब ने पंजाब के कप्तान और भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि अश्विन के साथ उन्होंने बीते दो साल में काफी कुछ सीखा।
अफगानी खिलाड़ी ने कहा, "अश्विन एक अच्छे गेंदबाज हैं। वो अच्छी तरह से कैरम गेंद फेंकते हैं। मैंने उनके साथ काफी कुछ सीखा है, काफी बात की है। मेरी कोशिश रहेगी कि उनके साथ जो मैंने सीखा है उसे मैं अपने खेल में लागू कर सकूं।"
Related Cricket News on icc cricket world cup 2019
-
वर्ल्ड कप फ्लैशबैक: एक नजर 1975 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर
22 अप्रैल (CRICKETNMORE) - साल 1975 में वनडे वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 7 जून से 21 जून तक इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, ...
-
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम घोषित, इस बेहतरीन तेज गेंदबाज को नहीं मिली जगह
18 अप्रैल। वर्ल्ड कप 2019 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित कर दी गई है। सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप का सफर तय करने वाली है। पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम तेज ...
-
सीरीज जीतने से आस्ट्रेलिया को विश्व कप में फायदा होगा : कैटिच
कोलकाता, 14 मार्च - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के ...
-
आईपीएल से पहले विश्व कप टीम का चयन किया जाएगा : कोहली
हैदराबाद, 1 मार्च - भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने से पहले ही विश्व कप के लिए टीम का चयन कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा ...
-
भारत-पाकिस्तान मैच पर सरकार का फैसला अंतिम : कोहली
विशाखापत्तनम, 23 फरवरी - भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर टीम सरकार के फैसले का सम्मान करेगी। कोहली ...
-
2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर सीओए करेगा चर्चा,आ रही है ये अड़चन
नई दिल्ली, 21 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देख रही दो सदस्यीय प्रशासकों की समिति (सीओए) शुक्रवार को यहां बैठक करेगी, जिसमें वह इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वनडे वर्ल्ड ...
-
भारत और इंग्लैंड विश्व कप 2019 के प्रबल दावेदार : जहीर खान
नई दिल्ली, 20 फरवरी - भारत के सबसे सफल बाएं हाथ के गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में इसी साल होने वाले आईसीसी विश्व कप (50 ओवर) ...
-
लक्ष्मण की नजर में भारत और इंग्लैंड विश्व कप के दावेदार
कोलकाता, 13 फरवरी - भारत और इंग्लैंड को आगामी विश्व कप का प्रबल दावेदार बताते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने बुधवार को कहा कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने के बाद ...
-
भारत विश्व कप के दावेदारों में से एक : वॉर्न
नई दिल्ली, 5 फरवरी - दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि इंग्लैंड और मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत भी इस साल होने वाले विश्व कप के दावेदारों में से एक है। ...
-
विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड, बांग्लादेश से अभ्यास मैच खेलेगा भारत
दुबई, 31 जनवरी - विश्व कप की तैयारियों के मद्येनजर भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड और बांगलादेश के साथ दो आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। आईसीसी की ...
-
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से पहले आईसीसी ने किया ऐसा बड़ा फैसला, फैन्स को जानना बेहद जरूरी
25 जनवरी। इसी साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी मेजबान देश इंग्लैंड एंड वेल्स का 100 दिनों का दौरा करेगी। आईसीसी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। आईसीसी ...
-
आईसीसी विश्व कप में आधिकारिक रेडियो साझेदार बना बीबीसी
दुबई, 24 मई - अगले साल इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के प्रसारण के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बीबीसी रेडियो के साथ करार किया है। बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल अब ...
-
BREAKING 2019 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी का बड़ा ऐलान, इस बार होगा ऐसा कमाल
3 मई (CRICKETNMORE)। आईसीसी ने अगले साल इंग्लैंड एवं वेल्स में होने वाले विश्वकप के लिए 4000 वॉलंटियर्स की सहायता लेने का फैसला किया है और क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने इसके लिए भर्ती प्रक्रिया ...
-
इंग्लैंड की धरती पर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टॉप 5 सुपरहिट मुकाबले, जानिए
(CRICKETNMORE)। 2019 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल आईसीसी ने घोषित कर दिया है। वर्ल्ड कप 2019 में एक बार फिर क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपरहिट मुकाबला देखने को मिलेगा। 2019 वर्ल्ड ...
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 22 hours ago