joylord gumbie
Only Test: बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्दी हुआ खत्म, ज़िम्बाब्वे 210 के स्कोर पर सिमटा
आयरलैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम एकमात्र टेस्ट मैच में पहले ही दिन पहली पारी में 210 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इसके बाद जब आयरलैंड को अपनी पहले पारी में बल्लेबाजी करने आना था और तभी बारिश आ गयी और उसके बाद नहीं रुकी। इसी वजह से अंपायरों ने पहले दिन के खेल खत्म होने की घोषणा कर दी। सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट में खेले जा रहे इस एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 71.3 ओवर में 210 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 74(152) रन प्रिंस मास्वाउरे के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। जॉयलॉर्ड गम्बी ने 49(99) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके जड़े। प्रिंस और गम्बी ने पहले विकेट के लिए 97(186) रन की साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। सीन विलियम्स ने 35(41) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके मारे। एंडी मैकब्राइन और बैरी मैकार्थी ने आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किये। मार्क अडायर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। कर्टिस कैम्फर और क्रेग यंग ने एक-एक विकेट चटकाया।
Related Cricket News on joylord gumbie
-
ज़िम्बाब्वे ने कप्तान विलियम्स के शतक की मदद से यूएसए को वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मैच में 304…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के 17वें मैच में ज़िम्बाब्वे ने सीन विलियम्स के ताबड़तोड़ शतक की मदद से संयुक्त राज्य अमेरिका को 304 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। ...