maxwell reaction light show
दिल्ली स्टेडियम में लाइट शो पर भड़के ग्लेन मैक्सवेल, बोले- 'सबसे बड़ा बेवकूफी वाला आइडिया'
नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में सिर्फ 40 गेंदों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। मैक्सवेल ने मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विभिन्न स्टेडियमों में मिड-इनिंग लाइट शो की जमकर आलोचना की है। मैक्सवेल ने कहा है कि पारी के बीच लाइट शो सबसे बेवकूफी वाला आइडिया है।
मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 106 रन की अपनी मैन ऑफ द मैच पारी के बाद कहा, "ठीक है, बिग बैश गेम के दौरान पर्थ स्टेडियम में लाइट शो जैसा कुछ हुआ था और मुझे ऐसा लगा कि इससे मुझे चौंकाने वाला सिरदर्द हो गया है और मेरी आंखों को फिर से तैयार होने में थोड़ा समय लगता है। मुझे लगता है कि ये क्रिकेटरों के लिए सबसे बेवकूफी वाला आइडिया है। इसलिए, मैं जितना संभव हो सके इसे छिपाने की कोशिश करता हूं और इसे अनदेखा कर देता हूं लेकिन ये एक भयानक, भयानक विचार है। प्रशंसकों के लिए बढ़िया है लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक है।”