sarfaraz khan father
सरफराज हुए ज़ीरो पर हुए आउट, स्टैंड में बैठे पापा और भाई के उड़ गए तोते
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने एक चौंकाने वाला फैसला किया जिसने क्रिकेट पंडितों के साथ-साथ फैंस के भी होश उड़ा दिए और वो फैसला था शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज खान को नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए भेजना। सरफराज को काफी नीचे भेजा गया और वो चार गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए।
सरफराज के आउट होने के बाद भारतीय फैंस तो निराश हुए ही लेकिन स्टैंड में बैठे सरफराज खान के पिता नौशाद और भाई नौशाद के भी होश उड़ गए। सरफराज दूसरे दिन दूसरे सत्र में रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और एजाज पटेल की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हो गए।
Related Cricket News on sarfaraz khan father
-
आनंद महिंद्रा ने दिया 'थार' देने का ऑफर, क्या सरफराज़ के पापा स्वीकार करेंगे गिफ्ट ?
इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान इस समय लाइमलाइट में हैं। उनके साथ-साथ उनके पिता नौशाद खान को भी उनकी मेहनत के लिए चौतरफा तारीफ मिल रही है। ...