siraj vs rehan
Advertisement
IND vs ENG : सिराज ने डाली खतरनाक यॉर्कर, रेहान अहमद को कुछ भी पता नहीं चला
By
Shubham Yadav
February 17, 2024 • 13:13 PM View: 602
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए बेन स्टोक्स की टीम को 319 रनों पर रोक दिया। तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज़ को टिकने नहीं दिया। ये सिराज की गेंदबाजी का ही असर था कि इंग्लिश टीम 2 विकेट के नुकसान पर 207 के स्कोर से खेलते हुए महज 112 रन जोड़ पाई औऱ अपने 8 विकेट गंवा दिए।
सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21.1 ओवर में 84 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। तीसरे दिन सिराज ने बेन फोक्स, रेहान अहमद और जिम्मी एंडरसन के विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने रेहान अहमद को जो गेंद डाली वो देखने लायक थी। सिराज ने एक शानदार यॉर्कर डाली जिसका रेहान को कुछ भी पता नहीं चला और उनकी गिल्ली गिर चुकी थी।
Advertisement
Related Cricket News on siraj vs rehan
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement