Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ajinkya

अजिंक्य रहाणे ने लगाई इंग्लैंड में सेंचुरी, क्या बॉर्डर गावस्कर टूर पर मिलेगा मौका?
Image Source: Google
Advertisement

अजिंक्य रहाणे ने लगाई इंग्लैंड में सेंचुरी, क्या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिलेगा मौका?

By Shubham Yadav September 02, 2024 • 12:16 PM View: 298

भारत के सीनियर बल्लेबाज और पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे बेशक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी भी वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है। रहाणे ने इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की है। उन्होंने ग्लैमरगन के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू मैच के अंतिम दिन लीसेस्टरशायर फॉक्स के लिए अपना पहला शतक जड़कर ये बता दिया कि वो अभी भी वापसी करने का दम रखते हैं।

रहाणे ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर अपनी टीम की वापसी की अगुआई की। ग्लैमरगन के 550/9 के विशाल स्कोर के बाद, लीसेस्टरशायर 299 रन से पीछे था और उन पर मैच बचाने का दबाव था। ऐसे में रहाणे पर फोकस था और उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच को ड्रॉ कराने में अपना सबकुछ झोंक दिया। रहाणे, जिन्हें दुलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था, ने उस समय कमाल दिखाया जब उनकी टीम को उनकी सबसे अधिक आवश्यकता थी, उन्होंने अपना 40वां प्रथम श्रेणी शतक बनाया।

Advertisement

Related Cricket News on Ajinkya