Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Dasun shanaka

W,W,W,W,W,W: सिराज ने फाइनल में 6 विकेट लेकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंद
Image Source: Google

W,W,W,W,W,W: सिराज ने फाइनल में 6 विकेट लेकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने

By Nitesh Pratap September 17, 2023 • 17:46 PM View: 588

एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराजने अपना कहर बरपाया। उन्होंने अपने करियर की बेस्ट वनडे गेंदबाजी की। उन्होंने श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। 6 में से 4 विकेट एक ही ओवर में आये। उनकी इसी शानदार गेंदबाजी की मदद से पूरी श्रीलंका टीम 15.2 ओवर में 50 रन के स्कोर पर लुढ़क गयी। 

सिराज ने वनडे में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं, जिसके लिए उन्होंने 1002 गेंद डाली। वनडे में सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने के मामले में सिराज दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर अजंता मेंडिस हैं, जिन्हंने 847 गेंदों में 50 विकेट लिए थे। उन्होंने पांच विकेट लेने के लिए 16 गेंदें डाली। इसी के साथ उन्होंने चामिंडा वास के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2003 में वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ समान गेंदों पर पांच विकेट लिए थे।

Related Cricket News on Dasun shanaka