Dubai capitals
रॉबिन उथप्पा की 79 रन की तूफानी पारी गई बेकार, विंस और इरास्मस के आगे पस्त हुई दुबई कैपिटल्स
कप्तान जेम्स विंस (James Vince) और गेरहार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) के तूफानी अर्धशतक के दम पर गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) ने सोमवार (16 जनवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 (ILT20) के मुकाबले में दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई के 182 रन के जवाब में गल्फ जायंट्स ने एक ओवर बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गल्फ जायंट्स के पहले दो विकेट सिर्फ 43 रन के कुल स्कोर पर गिर गए। इसके बाद विंस और इरास्मस ने मिलकर तीसरे विकेट के 107 रनों की साझेदारी की। विंस ने 56 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली। वहीं इरास्मस ने 28 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके और दो छक्के जड़े।