Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ecb

Cricket Image for Ravi Shastri And Virat Kohli Attended A Book Launch Event During The Test Series
Ravi Shastri and Virat Kohli (Image Source: Google)

'रवि शास्त्री और विराट कोहली का बुक लॉन्च में शामिल होना गैर-जिम्मेदार था'

By Prabhat Sharma September 10, 2021 • 16:05 PM View: 1250

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनेचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द हो गया है। कोरोना मामलों के संख्या में और वृद्धि की आशंका के चलते भारतीय टीम मैदान में उतरने में असमर्थ थी जिसके चलते यह फैसला लिया गया। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक प्रैस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है। वहीं अंतिम टेस्ट रद्द होने के बाद इंग्लिश मीडिया ने की भारतीय कोच और खिलाड़ियों की आलोचना की है।
 
डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'शुक्र है कि गुरुवार की रात बुरा सपना साबित नहीं हुई जब यह सामने आया कि सभी खिलाड़ियों के पीसीआर परीक्षण नकारात्मक आए थे। लेकिन यह खेल के लिए एक संकीर्ण पलायन है और स्पष्ट रूप से, भारत के कोच और खिलाड़ी अपने बायो बबल के बाहर लंदन के एक होटल में एक पुस्तक लॉन्च में शामिल होने के लिए गए जो गैर-जिम्मेदार था। ओवल में चौथे टेस्ट से दो दिन पहले स्पोर्ट्समेल द्वारा इस बात का खुलासा किया गया था।'

दिलचस्प बात यह है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों से कहा था कि वे कोविड ​​​​-19 के खतरे के कारण किसी भी सार्वजनिक समारोह में शामिल न हों। अब ईसीबी द्वारा इस पूरे मामले में रवि शास्त्री और विराट कोहली को दोषी ठहराए जाने से बीसीसीआई के अधिकारी खुश नहीं हैं।

Related Cricket News on Ecb