Ehsaan mazari
पाकिस्तान ने फिर दी वर्ल्ड कप बॉयकॉट करने की धमकी, इस बार PAK खेल मंत्री ने उगला ज़हर
जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना किया है तभी से पाकिस्तान की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा ना करने की धमकियां सामने आ रही थी लेकिन एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल के अप्रूव होने के बाद ये मामला शांत हो गया था और सबकुछ नॉर्मल होता दिख रहा था लेकिन अब पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी के एक बयान ने फिर से हलचल मचा दी है।
मजारी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरान नहीं करता है तो, तो उनका देश भी भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप से हट जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मजारी ने कहा, 'मेरी निजी राय है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए अगर भारत अपने एशिया कप मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में हमारे वर्ल्ड कप मैचों के लिए यही मांग करेंगे।”