Extra cover
VIDEO: रियान पराग का करिश्मा, एक्स्ट्रा कवर पर पकड़ा असंभव सा कैच
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी फील्डिंग का जलवा बिखेरा। एक्स्ट्रा कवर पर खड़े पराग ने शिवम दुबे का ऐसा अविश्वसनीय कैच लपका, जिसे देखकर खुद गेंदबाज हसरंगा भी हैरान रह गए। तेज गति से जाती गेंद पर पराग ने फुर्ती दिखाते हुए डाइव लगाई और उंगलियों के सिरों से कैच पकड़ लिया। कैच लपकते ही पराग ने जोश में हाथ फैलाए और जश्न में दौड़ पड़े, जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी झूम उठे।
गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए IPL 2025 के मुकाबले में रियान पराग ने ऐसा कैच लपका, जिसने सबको चौंका दिया। कप्तानी कर रहे पराग ने जहां अपनी रणनीति से चेन्नई के बल्लेबाजों को उलझाए रखा, वहीं फील्डिंग में भी कमाल दिखाते हुए शिवम दुबे को पवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई।