Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Pat cummins

IPL 2024: बल्लेबाजों के दम पर हैदराबाद ने रोमांचक मैच में मुंबई को 31 रन से दी हार
Image Source: Google

IPL 2024: बल्लेबाजों के दम पर हैदराबाद ने रोमांचक मैच में मुंबई को 31 रन से दी हार

By Nitesh Pratap March 27, 2024 • 23:31 PM View: 427

आईपीएल 2024 के आठवें मैच में हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रैविस हेड (Travis Head) के अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। इस मैच में कुल 38 छक्के लगे जो किसी भी आईपीएल और टी20 मैच में सबसे ज्यादा है। इस मैच में कुल 523 रन बने जो आईपीएल में सबसे ज्यादा है। इस मैच में हैदराबाद ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में ट्रैविस हेड की जगह उमरान मलिक को खिलाया। मुंबई ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में क्वेना मफाका की जगह रोमारियो शेफर्ड ने हासिल किये।हैदराबाद ने अभी तक टूर्नामेंट में एक मैच जीता है और एक हारा है। मुंबई ने अभी 2 मैच खेले और दोनों में हार मिली। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 277 रन का विशाल स्कोर टांगा। ये आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। हेनरिक क्लासेन ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 80(34)* रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए। अभिषेक शर्मा ने 63(23) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए। 

Related Cricket News on Pat cummins