Advertisement
Advertisement

Rohit sharma

इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम पर साधा निशाना, कहा- खिलाड़ी अपने आंकड़ों को लेकर रहते हैं बहुत
Image Source: Google

इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम पर साधा निशाना, कहा- खिलाड़ी अपने आंकड़ों को लेकर रहते हैं बहुत चिंतित

By Nitesh Pratap September 16, 2023 • 20:37 PM View: 462

भारत ने आखिरी बार ICC ट्रॉफी 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीती थी। इसके बाद से टीम ने 6 बार आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लिया लेकिन कभी जीत नहीं पायी। भारत इस दौरान दो बार फाइनल में पहुंचा है और 2021 में टी20 वर्ल्ड कप को छोड़कर हर टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत के ICC ट्रॉफी  नहीं जीत पाने पर पूर्व न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी साइमन डुल ने (Simon Doull) अपनी प्रतिकिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि डुल ने कहा कि वे बड़े मैचों में निडर नहीं रहे हैं।

पूर्व कीवी खिलाड़ी ने कहा कि, "निडर क्रिकेट उनका मुद्दा रहा है। वे निडर क्रिकेट पर्याप्त रूप से नहीं खेलते हैं। वे आंकड़ों पर बेस्ड क्रिकेट खेलते हैं और वे अक्सर अपने आंकड़ों को लेकर चिंतित रहते हैं। और मेरे लिए यही वह एरिया है जिसके बारे में मैं उनकी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हूं। उनके पास काफी टैलेंट है और यदि दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी नहीं भी हैं तो उनमें से कुछ बेस्ट खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि यह टूर्नामेंट के सही समय पर निडर क्रिकेट खेलने के बारे में है और मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्ल्ड कप में इसी बात ने उन्हें वास्तव में निराश किया है। वे  जोखिम लेने से बचते हैं क्योंकि वे इस बात को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं कि क्या कहा और क्या छापा जा सकता है या कोई उनसे टीम में उनके स्थान के बारे में क्या पूछेगा। यही वह एरिया है जिसकी मुझे चिंता है।"

Related Cricket News on Rohit sharma