Ryan rickelton six
Ryan Rickelton ने मारा स्टेडियम पार छक्का, फिर बॉल उठाकर भाग गया फैन; देखें VIDEO
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st T20I) के बीच बीते शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था जहां सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच लाइव मैच के दौरान एक मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) ने एक स्टेडियम पार छक्का मारा था और यहां एक फैन बॉल उठाकर भाग गया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिली। टीम इंडिया के लिए ये ओवर आवेश खान कर रहे थे। उनकी आखिरी बॉल पर रयान रिकेल्टन ने पुल शॉर्ट खेलकर बॉल को स्टेडियम के बाहर भेज दिया था। इसी बीच एक फैन भागता हुआ आया और वो बॉल उठाकर वहां से भाग गया। वायरल वीडियो में ये पूरी घटना देखी जा सकती है कि जिसमें दो सिक्योरिटी के लोग भी नज़र आ रहे हैं।
Related Cricket News on Ryan rickelton six
Cricket Special Today
-
- 26 Jan 2026 02:26
-
- 26 Jan 2026 09:05
-
- 13 Jan 2026 04:56