Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ryan Rickelton ने मारा स्टेडियम पार छक्का, फिर बॉल उठाकर भाग गया फैन; देखें VIDEO

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहला टी20 मैच 61 रनों से हराकर जीता और चार मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

Advertisement
Ryan Rickelton ने मारा स्टेडियम पार छक्का, फिर बॉल उठाकर भाग गया फैन; देखें VIDEO
Ryan Rickelton ने मारा स्टेडियम पार छक्का, फिर बॉल उठाकर भाग गया फैन; देखें VIDEO (Ryan Rickelton)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 09, 2024 • 10:52 AM

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st T20I) के बीच बीते शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था जहां सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हराकर जीत हासिल की। इसी बीच लाइव मैच के दौरान एक मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) ने एक स्टेडियम पार छक्का मारा था और यहां एक फैन बॉल उठाकर भाग गया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 09, 2024 • 10:52 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के चौथे ओवर में देखने को मिली। टीम इंडिया के लिए ये ओवर आवेश खान कर रहे थे। उनकी आखिरी बॉल पर रयान रिकेल्टन ने पुल शॉर्ट खेलकर बॉल को स्टेडियम के बाहर भेज दिया था। इसी बीच एक फैन भागता हुआ आया और वो बॉल उठाकर वहां से भाग गया। वायरल वीडियो में ये पूरी घटना देखी जा सकती है कि जिसमें दो सिक्योरिटी के लोग भी नज़र आ रहे हैं।

Trending

आपको बता दें कि इस मुकाबले में रयान रिकेल्टन ने 11 बॉल पर 3 चौके औऱ 1 छक्का मारता हुए 21 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं आवेश खान ने टीम इंडिया के लिए 2.5 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। बात करें अगर पूरे मुकाबले की तो किंग्समीड में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने 50 बॉल पर 7 चौके और 10 छक्के ठोककर 107 रनों की पारी खेली और उन्होंने 20 ओवर में 202 रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक तक नहीं जड़ सका औऱ उनकी पूरी टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 141 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती औऱ रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं आवेश खान ने 2 और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट अपने नाम किया। इस तरह टीम इंडिया ने ये मुकाबला 61 रनों से जीता और चार मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

Advertisement

Advertisement