T20 world cup history
T20 वर्ल्ड कप में ही बनी थी टी-20 इंटरनेशनल की पहली हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने रचा था इतिहास
वह 16 सितंबर, 2007 का दिन था और टी20 वर्ल्ड कप चल रहा था। उस मैच में ब्रेट ली की हैट्रिक ने ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश को हराने में ख़ास भूमिका निभाई थी। तब इसे वर्ल्ड टी20 के नाम से खेले थे और टी20 इंटरनेशनल का ये पहला ग्लोबल आयोजन कई तरह से खास रहा था। इन्हीं में से एक बांग्लादेश के विरुद्ध ब्रेट ली की हैट्रिक को गिनते हैं और केपटाउन में इतिहास रच दिया। वह टी20 इंटरनेशनल में भी हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने और ये रिकॉर्ड हमेशा उनके नाम रहेगा।
ब्रेट ली की ये हैट्रिक उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की सुपर 8 राउंड में बांग्लादेश पर 9 विकेट से जीत की सबसे बड़ी चर्चा थी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 123-8 का साधारण सा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने तेजी से ओपनिंग पार्टनरशिप की और जब ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की तो उन के हिस्से के 6.1 ओवर बचे थे।