Usman khawaja news
VIDEO: उस्मान ख्वाजा ने किया नए साल पर रिटायरमेंट का ऐलान, जानिए कब खेलेंगे आखिरी टेस्ट?
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सीनियर ओपनर उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एशेज सीरीज के बीच ही ये पुष्टि कर दी है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच होगा। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास 3-1 की अजेय बढ़त होने के कारण, 39 साल के खिलाड़ी ने उसी जगह पर संन्यास लेने का फैसला किया है जहां 2011 में उनका टेस्ट सफर शुरू हुआ था।
ख्वाजा ने शुक्रवार को एक जोशीली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने परिवार के साथ ये फैसला सुनाया, इससे पहले उन्होंने दिन में अपने साथियों को इसकी जानकारी दी थी। इस पूरी एशेज सीरीज के दौरान उनका भविष्य लगातार बहस का विषय बना रहा, खासकर इस बात को लेकर कि क्या सिडनी उनके आखिरी मैच के लिए सही जगह होगी। ये जांच तब और बढ़ गई जब एशेज सीरीज की शुरुआत में पीठ में ऐंठन के कारण उनकी भागीदारी बाधित हुई, मीडिया के कुछ हिस्सों ने उनकी तैयारी पर सवाल उठाए, जिसमें चोट से कुछ दिन पहले एक गोल्फ इवेंट में उनकी भागीदारी की आलोचना भी शामिल थी।
Related Cricket News on Usman khawaja news
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago