Advertisement
Advertisement

Virender sehwag

Cricket Image for 'हर कोई विराट नहीं होता', रोहित से लेकर श्रेयस तक खिलाड़ियों की खराब फिटनेस पर भड़
Virender Sehwag

'हर कोई विराट नहीं होता', रोहित से लेकर श्रेयस तक खिलाड़ियों की खराब फिटनेस पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

By Nishant Rawat March 18, 2023 • 11:33 AM View: 588

बीते समय में भारतीय टीम को अपने खिलाड़ियों की खराब फिटनेस के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोटिल हैं, वहीं अब श्रेयस अय्यर भी इंजरी के कारण काफी परेशान नज़र आ रहे हैं। हाल ही में अय्यर को पीठ में दर्द की समस्या हुई थी जिसके बाद वह मैच में बल्लेबाज़ी तक करने नहीं उतर सके थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह आईपीएल के लगभग आधे सीजन तक से बाहर हो सकते हैं। इसी बीच अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय खिलाड़ियों की खराब फिटनेस पर अपनी राय रखते हुए इसके पीछे की बड़ी वजह बताई है।

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि आज के दौर में खिलाड़ी वेटलिफ्टिंग को अपनी ट्रेनिंग में ज्यादा शामिल करने लगे हैं, जिस वजह है वह ज्यादा चोटिल हो रहे हैं। सहवाग ने कहा, 'क्रिकेट में वेटलिफ्टिंग के लिए कोई जगह नहीं है। इसके बजाय आपको ऐसी एक्सरसाइज करनी चाहिए जिससे आपका गेम बेहतर हो। वेटलिफ्टिंग आपको ताकत देगा, लेकिन कठोरता और दर्द भी बढ़ाएगा। हमारे दिनों में आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, एमएस धोनी या युवराज सिंह कभी भी बैक इंजरी या हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर नहीं हुए।'

Related Cricket News on Virender sehwag