Advertisement
Advertisement

World cup 2019

 Babar Azam
Twitter

WC 2019: बाबर आजम के शतक के दम पर जीता पाकिस्तान,न्यूजीलैंड को मिली पहली हार

By Saurabh Sharma June 27, 2019 • 00:48 AM View: 2967

बर्मिघम, 27 जून (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान ने बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा उसे इस टूर्नामेंट की पहली हार सौंपी है। इस मैच में कीवी टीम पाकिस्तान से पीछे ही रही। न्यूजीलैंड ने जिम्मी नीशम के नाबाद 97 और कोलिन डी ग्रांडहोम की 64 रनों की पारी के बूते किसी तरह 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने बाबर आजम की नाबाद 101 और हैरिस सोहेल की 68 रनों की बेहतरीन पारियों के दम पर 49.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

बाबर का यह पहला वर्ल्ड कप शतक है। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 127 गेंदें खेलीं जिनपर 11 पर चौके मारे। बाबर ने सोहेल के साथ चौथे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। 

Related Cricket News on World cup 2019