Advertisement
Advertisement
Advertisement

एबी डी विलियर्स ने रचा वन डे क्रिकेट का नया इतिहास, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा

25 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मिस्टर 360 एबी डी विलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में वन डे क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डी विलियर्स वन डे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 25, 2017 • 10:17 AM
AB de Villiers breaks Sourav Ganguly’s record, becomes fastest to 9000 ODI runs
AB de Villiers breaks Sourav Ganguly’s record, becomes fastest to 9000 ODI runs ()
Advertisement

25 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मिस्टर 360 एबी डी विलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में वन डे क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डी विलियर्स वन डे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

डी विलियर्स ने 214 मैचों की 205 पारियों में ये आकड़ा छुआ। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली के नाम था। गांगुली ने 236 मैचों की 228 पारियों में ये कारनामा किया था। उन्होंने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वन डे मैच में 9 हजार रन पूरे किए थे। 

Trending


ये भी पढ़ें: बीच मैदान पर इस खिलाड़ी को लगी ऐसी चोट कि करियर हो सकता है खत्म

देंखे डी विलियर्स ने कैसे छुआ 9000 रन का आंकड़ा, Next क्लिक करें...

 

 

डी विलियर्स ने कीवी तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन द्वारा डाले गए पारी के 24वें ओवर की चौथी गेंद पर मिडविकेट पर शॉट जड़कर अपने 9 हजार रन पूरे किए। इस सीरीज के शूरू होने से पहले वह 9 हजार से सिर्फ 87 रन दूर थे। 

 

खिलाड़ी विपक्षी टीम मैच पारी
एबी डी विलियर्स न्यूजीलैंड 214 205
सौरव गांगुली ऑस्ट्रलिया 236 228
सचिन तेंदुलकर साउथ अफ्रीका 242 235
ब्रायन लारा ऑस्ट्रेलिया 246 239
रिकी पोटिंग साउथ अफ्रीका 248 242
जैक कैलिस इंग्लैंड 256 242

गौरतलब है कि वन डे क्रिकेट में डी विलियर्स के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। उनके नाम सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है। डी विलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानसबर्ग में 31 गेंदों में शतक जड़ा था। इसके बाद 2015 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 64 गेंदों में 150 रन की आतिशी पारी खेली थी। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS