Advertisement

OMG: अश्विन ने धोनी समेत रोहित शर्मा को इस मामले में पछाड़ा

18 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टेस्ट क्रिकेट से धोनी ने खुद को अलग कर लिया है लेकिन अपने टेस्ट करियर में धोनी एशिया के बाहर शतक जमाने को लेकर तरसते रहे। धोनी का एशिया से बाहर सर्वाधिक स्कोर 92 रन

Advertisement
OMG: अश्विन ने धोनी समेत रोहित शर्मा को इस मामले में पछाड़ा
OMG: अश्विन ने धोनी समेत रोहित शर्मा को इस मामले में पछाड़ा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 18, 2016 • 12:49 AM

18 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टेस्ट क्रिकेट से धोनी ने खुद को अलग कर लिया है लेकिन अपने टेस्ट करियर में धोनी एशिया के बाहर शतक जमाने को लेकर तरसते रहे। धोनी का एशिया से बाहर सर्वाधिक स्कोर 92 रन इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 में द ओवल में बनाया था, धोनी शतक से केवल 8 रन से चुक गए थे। हालांकि धोनी ने अपने करियर में 38.09 के साथ रन बनाए, धोनी ने अपने करियर में कुल 90 टेस्ट मैच खेलकर 4876 रन बनाए। धोनी के लिए अत्यंत दुख की बात रही है कि वो भारत के बाहर यानि एशिया के बाहर शतक नहीं जमा सके। धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक और 33 अर्धशतक जमाए। चौथे टेस्ट मैच से कोहली ने इस भारतीय बल्लेबाज को टीम से बाहर किया: ब्रेकिंग

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 18, 2016 • 12:49 AM

इसके उलट ऑलराउंडर बननें की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे अश्विन ने एशिया के बाहर 2 शतक जमाए हैं। हालांकि अश्विन की तुलना धोनी के साथ नहीं हो सकती लेकिन क्या ये अश्विन जैसे गेंदबाज के लिए गर्व करने वाली बात नहीं है कि जो कारनामा पूर करियर में धोनी नहीं कर पाए उसे अश्विन ने आसानी के साथ अंजाम दे दिया है। अश्विन ने अपने 35 टेस्ट मैच की करियर में 6 शतक और 6 अर्धशतक जमा लिए है। अश्विन ने अपना पहला शतक मुंबई में साल 2011 में जमाया था तो वहीं दूसरा शतक भारत में ही कोलकाता में जमाया था। BREAKING: चौथे टेस्ट मैच में ऐसा हुआ तो कोहली एंड कंपनी का सपना हो जाएगा चकनाचूर

Trending

लेकिन इसके बाद अश्विन के दोनों शतक एशिया के बाहर आए। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में अश्विन ने ये कमाल किया है। आपको एक और हैरत भरी बात बता दें कि अश्विन का बल्लेबाज औसत टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा से भी बेहतर है। अश्विन का इस समय बल्लेबाजी औसत 34.26 है तो वहीं रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 32.62 का है। वैसे रोहित शर्मा अबतक केवल 17 टेस्ट मैच खेल पाए हैं लेकिन ये सारे सबूत यही बताते हैं कि अश्विन को भारत का ऑलराउंडर घोषित कर देना चाहिए।

नोट- अश्विन ने अपने चारों टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए हैं। ब्रेकिंग न्यूज: इस मामले में विराट कोहली की होने वाली है सबसे बड़ी हार

Advertisement

TAGS
Advertisement