15 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट के पहले दिन भारत-ए ने निराजाजनक प्रदर्शन किया। टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टीम को शर्मिंदा होने से बचा लिया और 79 रन की नाबाद पारी खेलकर स्कोर को 9 विकेट पर 169 रन तक पहुंचा। बारिश के खलले के चलते पहले दिन केवल 66 ओवर का खेल ही हो सका। कोहली ने मुझे बनाया विराट क्रिकेटर: केएल राहुल
वरुण आरोन बिना खाता खोले हुए पांड्या के साथ क्रीज पर टिके हुए हैं। OMG: बच्चे की पिटाई के मामले में यह साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार
ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान पीटर हैंड्सकोंब ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। । जैकसन बर्ड, चाड सेयर्स और केन रिचार्डसन की तिकड़ी के आगे भारत ए का टीम ऑर्डर ढेर हो गया और 11 ओवर में मात्र 11 रन पर फैज़ फज़ल (0), अखिल हेर्वधकर (9), करुण नायर (1) और मनीष पांडे (0) वापस पवेलियन लौट गए। क्रिस गेल को इस गेंदबाज से लगता है डर">बड़ा खुलासा: क्रिस गेल को इस गेंदबाज से लगता है डर