जमकर बरसे बाबर, पाकिस्तान ने रिकॉर्ड जीत हासिल किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ
अबूधाबी, 6 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत गुरुवार को शेख जायद स्टेडियम में खेले गए तीसरे एवं अंतिम वन डे मैच में वेस्टइंडीज को 136 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। OMG:
अबूधाबी, 6 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत गुरुवार को शेख जायद स्टेडियम में खेले गए तीसरे एवं अंतिम वन डे मैच में वेस्टइंडीज को 136 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
OMG: भारत की वन डे टीम में गौतम गंभीर करेंगे वापसी, जानें कैसे ?
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम (117) और अजहर अली (101) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 308 रन बनाए। वेस्टइंडीज टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 44 ओवरों में 172 रनों पर ही ढेर हो गई।
Trending
वेस्टइंडीज के लिए विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्राथवेट ने 32 रनों का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। वहाब रियाज को दो सफलताएं मिलीं। इमाद वसीम, सोहेल खान और शोएब मलिक को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले आजम और अजहर ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा।
आजम ने 106 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली, वहीं अजहर ने 109 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके एवं एक छक्का लगाया।दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 24.1 ओवरों में 147 रनों की साझेदारी भी की। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज शर्जिल खान ने 38 रनों को योगदान दिया।
PHOTOS: मिलिए क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की मॉडल गर्लफ्रेंड से, खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे आप
अजहर वन डे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में यह उनका तीसरा शतक है। उनसे पहले इंजमाम उल हक और शाहिद अफरीदी ने बतौर कप्तान दो-दो शतक लगाए थे।
आजम तीन मैचों की किसी सीरीज के हर मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले यह कीर्तिमान दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के नाम था।
वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए। होल्डर, सुनील नरेन, पोलार्ड और बेन को एक-एक विकेट मिला।