Advertisement

अभ्यास मैच में धोनी की आखिरी कप्तानी पारी ने जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल, इंग्लैंड जीता

मुंबई, 11 जनवरी | भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में आखिरी बार खेल रही भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में तीन विकेट से हार गई। भारत-ए ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए इस

Advertisement
अभ्यास मैच में धोनी की आखिरी कप्तानी पारी ने जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल,
अभ्यास मैच में धोनी की आखिरी कप्तानी पारी ने जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल, ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 11, 2017 • 12:09 AM

मुंबई, 11 जनवरी | भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में आखिरी बार खेल रही भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में तीन विकेट से हार गई। भारत-ए ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए इस अभ्यास मैच में धौनी (नाबाद 68) की चिर-परिचित कप्तानी पारी के बल पर 304 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन इंग्लैंड ने सैम बिलिंग्स (93) के बल पर सात गेंद शेष रहते 307 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 11, 2017 • 12:09 AM

VIDEO: कप्तान के तौर पर आखिरी मैच में धोनी ने खेली आतिशी पारी, इंग्लैंड गेंदबाजों को नानी याद दिलाई

इंग्लैंड ने टॉस जीत कर इंडिया-ए को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारत-ए ने अंबाती रायडू (100), धौनी, शिखर धवन (63) और युवराज सिंह (56) की शानदार पारियों की मदद से पांच विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। क्लिक करें और जानें क्या हुआ जब धोनी और युवराज ने एक साथ किया ये खास कमाल

Trending

 

धौनी ने वोक्स द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में दो छक्के और दो चौके लगाते हुए 23 रन जुटाए और टीम को 304 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया। इंग्लैंड ने सैम बिलिंग्स (93) और जेसन रॉय (62) की बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

वनडे सीरीज से पहले टीम भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए बुरी खबर, पिता जी की तबीयत बिगड़ी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को रॉय और एलेक्स हेल्स (40) ने मजूबत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। इस स्कोर पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हेल्स को पवेलियन पहुंचाया। देखें धोनी की कप्तानी पारी का आखिरी वीडियो

 

हेल्स के बाद रॉय और कप्तान इयान मोर्गन (3) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। अच्छी शुरुआत से मजबूत दिख रही इंग्लैंड ने 17 रनों की भीतर तीन विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड का स्कोर 112 रनों पर तीन विकेट था। यहां से बिलिंग्स ने जोस बटलर (46) के साथ चौथे विकेट के लिए 79 और फिर लियाम डॉसन (41)के साथ छठे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाया। जीत जब करीब थी तभी 290 के कुल स्कोर पर बिलिंग्स और डॉसन पवेलियन लौट गए। 85 गेंदें खेल आठ चौके मारने वाले बिलिंग्स को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया जबकि डॉसन कुलदीप का शिकार बने। अंत में वोक्स (नाबाद 11) और आदिल राशिद (नाबाद 6) ने इंग्लैंड को जीत दिलाई।

BREAKING: धोनी का खुलासा, आगे भी कप्तानी करते रहेगें

इंडिया-ए की तरफ से कुलदीप ने पांच विकेट लिए। पांड्या और युजवेन्द्र चहल को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-ए को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। धवन के साथ पारी की शुरुआत करने आए मनदीप सिंह (8) 25 के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। रायडु ने फिर धवन के साथ टीम को मजबूती प्रदान की और दूसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। धवन के जाने के बाद रायडु ने युवराज के साथ भी बड़ी साझेदारी की और तीसरे विकेट के लिए 91 रन टीम के खाते में डाले। 

जब धोनी और युवराज मैच के बाद मिले गले तो पूरा स्टेडियम हो गया इमोशनल: VIDEO

227 के कुल स्कोर पर रायडु रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने शतकीय पारी में 97 गेंदों का सामना किया तथा 11 चौके और एक छक्का लगाया। धौनी मैदान पर उतरे लेकिन उनके पुराने जोड़ीदार युवराज कुछ ही देर बार जैक बॉल की गेंद पर राशिद को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए।  धौनी ने अंत के ओवरों में आक्रामक रुख अख्तियार किया और तेजी से रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 40 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाए। VIDEO: कप्तान के तौर पर आखिरी मैच में धोनी ने खेली आतिशी पारी, इंग्लैंड गेंदबाजों को नानी याद दिलाई

Advertisement

TAGS
Advertisement