नई दिल्ली, 9 सितम्बर (CRICKETNMORE): दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के हरफनमौला क्रिकेटर क्रिस गेल ने शुक्रवार को अपनी आत्मकथा 'सिक्स मशीन' का लोकार्पण किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गेल की किताब का विमोचन किया। इस किताब को वाइकिंग-पेंग्विन यूके ने प्रकाशित किया है।
गेल ने अपनी आत्मकथा के विमोचन पर कहा, "अपनी पहली किताब लांच करते हुए मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं आशा करता हूं कि यह दूरदराज तक पहुंचे, क्रिकेट ही नहीं उसके अलावा भी बहुत सी कहानियां और राज हैं जिन्हें मैं लंबे समय से साझा करना चाहता था।" मिस्टर कूल धोनी को क्रिस गेल ने दिया ये रोचक नाम, जरुर पढ़ें।
उन्होंने कहा, "क्रिस गेल होना यानी मस्ती करना। मैं बोरिंग होने में यकीन नहीं करता और 'सिक्स मशीन' में पूरी तरह से मैं हूं, हर अंदाज में।"