स्टीव स्मिथ ने रचा टेस्ट में नया इतिहास, विराट कोहली का सपना तोड़ा
26 फरवरी, कोलकाता (CRICKETNMORE)। पुणे टेस्ट मैच में भारत की टीम को 333 रन के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी। यह एक ऐसी हार है जिसे कोहली एंड कपंनी के आत्मिश्वास को हिला कर रख दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम
26 फरवरी, कोलकाता (CRICKETNMORE)। पुणे टेस्ट मैच में भारत की टीम को 333 रन के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी। यह एक ऐसी हार है जिसे कोहली एंड कपंनी के आत्मिश्वास को हिला कर रख दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां भारत के द्वारा खोदे गए गड्ढ़े से खुद को बाहर निकाला बल्कि भारत को उनके ही रणनीति में फंसा कर करारी हार से सामना कराया।
विजय हजारे ट्रॉफी में धोनी का आया तूफान, छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेली सबसे धमाकेदार पारी
Trending
एक तरफ जहां भारत हर डिपार्टमेंट में कंगारु से पीछे रहा तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय को घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया। स्टीव स्मिथ ने रचा टेस्ट में नया इतिहास, विराट कोहली का सपना तोड़ा क्लिक करें-
ऑस्ट्रेलिया की इस ऐतिहासिक जीत में हीरो रहे कंगारु कप्तान स्टीवन स्मिथ और स्पिन गेंदबाज स्टीफन ओ’कीफ। जहां स्टीव स्मिथ ने मुश्किल भरे पिच पर अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास लिखा तो वहीं स्टीफन ओ’कीफ ने अपनी घूमती गेंद से सभी को चकित कर दिया।
स्टीव स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट के रैंकिंग में कोहली को पछाड़कर नंबर वन की कुर्सी में सवार हो गए हैं। इतना ही नहीं स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ रैंकिग प्वाइंट्स प्राप्त कर नया इतिहास लिख दिया है। आईपीएल में इन दिग्गजों के नाम है असाधारण रिकॉर्ड, कोई नहीं तोड़ सकता
स्टीव स्मिथ वर्ल्ड के ऐसे छठे ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में इतने सर्वाधिक रैंकिग प्वाइंट्स प्राप्त करने में सफलता पाई है।
स्टीव स्मिथ के नाम पुणे टेस्ट मैच में के बाद 939 रैंकिग प्वाइंट्स हैं। टेस्ट रैंकिग प्वाइंट्स में स्टीव स्मिथ से आगे सर डॉन ब्रैडमेन जिन्होंने अपने करियर में 961, लेन हटन 945, जैक हॉब्स 942, रिकी पोंटिंग (942) और पीटर मई (941) रैंकिंग प्वाइंट्स प्राप्त करने में सफल रहे हैं।
क्रिकेट फैन्स को झटका, रोहित शर्मा इस बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर
कोहली को 22 रैंकिग प्वाइंट्स का नुकसान हुआ है और इस समय विराट 873 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद कोहली के नाम 895 रैंकिंग प्वाइटंस थी। यानि हम कह सकते हैं कि स्टीव स्मिथ के पहले ही वार से कोहली एंड कंपनी तारो खाने चित हो गई है।