Advertisement

धोनी एंड कंपनी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

24 फरवरी, मीरपुर (CRICKETNMORE)। मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 45 रन से हरा दिया। इस दौरान भारतीय टीम ने शेर - ए बांग्ला स्टेडियम पर रिकॉर्डों की बारिश कर दी।

Advertisement
धोनी एंड कंपनी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
धोनी एंड कंपनी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 24, 2016 • 11:33 PM

24 फरवरी, मीरपुर (CRICKETNMORE)। मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 45 रन से हरा दिया। इस दौरान भारतीय टीम ने शेर - ए बांग्ला स्टेडियम पर रिकॉर्डों की बारिश कर दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 24, 2016 • 11:33 PM

भारतीय टीम के द्वारा बनाए गए रिकॉर्डों  पर क नजर ...

Trending

# टी-20 क्रिकेट में भारत के हाथों यह बांग्लादेश की तीसरी हार है। इससे पहले 2009 और 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बांग्लादेश को हरा चुकी है।

# भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अकेली ऐसी टीम बन गई है जिसके चार खिलाड़ियों ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। युवराज सिंह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना यह कारनामा कर चुके हैं।


ये भी पढ़ें: टी- 20 क्रिकेट में युवराज के नाम एक और खास रिकॉर्ड


# कप्तान एमएस धोनी ने आज पारी आखिरी गेंद पर छक्का जमाया,उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मे चौथी बार यह कारनामा किया है। जबकि उनके अलावा कोई दो बार से ज्यादा ऐसा नहीं कर पाया है।

# रोहित शर्मा ने आज टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दसवां अर्धशतक बनाया। वह भारत के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 12 अर्धशतक लगाए हैं।

# आज के मैच में भारत के तीन गेंदबाजों  आशिष नेहरा , जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या  ने अपने 4 ओवर में 23- 23 रन खर्च किए, ऐसा कारनामा टी- 20 क्रिकेट में पहली बार हुआ है।

# रोहित शर्मा की बल्लेबाजी इस वक्च पूरे चरम है।  2016 में अबतक खेले गए पारियों में रोहित शर्मा की बल्लेबाजी औसत 40.28 का है। अबतक यानि 2016 में रोहित शर्मा ने 7 टी- 20 पारियों में 3 अर्धशतक जमा चुके हैं।

# रोहित शर्मा ने आज के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 83 रन की पारी खेली जो टी- 20 क्रिकेट में रोहित शर्मा का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।  साल 2015 में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 106 रन की पारी खेली थी जो रोहित शर्मा का टी- 20 में सर्वाधिक स्कोर है।

# बांग्लादेश के खिलाफ आज के मैच में भारत की टीम ने अंतिम 57 गेंद पर 114 रन जोड़े । तो वहीं भारत की टीम ने पहले 63 गेंद पर मात्र 52 रन ही जोड़ पाई थी।

# आज के मैच में ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने 166.66 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। टी- 20 क्रिकेट में यह तीसरा सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट है किसी बल्लेबाज का जिन्होंने 30 या उससे ज्यादा गेंद का सामना करते हुए रन बनाए हों। इससे पहले पापुआ न्यू गिनी के नॉर्मन वनुआ 172.91 के साथ पहले नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स 169.34 के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

# भारतीय पारी के 11वें ओवर में बांग्लादेश के ऑल राउंडर शकिब अल हसन ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया था, जिस, वक्त रोहित शर्मा का कैच छुटा था उस दौरान रोहित ने 28 गेंद पर 21 रन बनाए थे, । इसके बाद रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करी। उस दौरान रोहित शर्मा ने 229.62 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। 229.62  स्ट्राइक रेट के साथ रोहित शर्मा ने केवल 27 गेंद पर 62 रन ठोक डाले।

# भारतीय कप्तान धोनी ने भी आज टी- 20 में विकेटकीपर के तौर पर अपने परफॉर्मेस को सुधारते हुए सर्वाधिक विकेट चटकाने के लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए है। धोनी ने अबतक 59 टी- 20 में 47 शिकार विकेटकीपर के तौर पर चटकाए हैं। पहले नंबर पर पाकिस्तान के कमरान अकमल हैं जिन्होंने 54  टी- 20 में 60 शिकार किए हैं तो दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के विकेटकीपर दिनेश रामदीन हैं जिन्होंने 52 टी- 20 मैच में 48 विकेटों का शिकार कर चुके हैं।

# इसके अलावा धोनी ने विकेट कीपर के तौर पर टी- 20 में सर्वाधिक कैच लपकने का रिकॉर्ड बना लिया है। धोनी ने अबतक खेले 59 टी- 20 में 31 कैच लपक कर वर्ल्ड क्रिकेट के पहले विकेटकीपर बन गए हैं।  तो वहीं दूसरे नंबर पर वेस्टंडीज के दिनेश रामदिन हैं जिन्होंने 30 कैच टी- 20 में लपके हैं विकेट कीपर के तौर पर।

#CRICKETNMORE

Advertisement

TAGS
Advertisement