Advertisement

कोलकाता टेस्ट मैच के पहले दिन कोहली के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

30 सितंबर. कोलकाता (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की टीम ने 7 विकेट पर 239 रन बना लिए हैं। भारत के तरफ से रहाणे और पुजारा ने अर्धशतक लगाए तो वहीं कोहली और

Advertisement
कोलकाता टेस्ट मैच में कोहली के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
कोलकाता टेस्ट मैच में कोहली के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 30, 2016 • 10:10 PM

30 सितंबर. कोलकाता (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की टीम ने 7 विकेट पर 239 रन बना लिए हैं। भारत के तरफ से रहाणे और पुजारा ने अर्धशतक लगाए तो वहीं कोहली और धवन एक बार फिर असफल रहे हैं। कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान पर आज खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कई रिकॉर्ड्स भी बने हैं। आईए जानते हैं ..

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 30, 2016 • 10:10 PM

कोहली एंड कंपनी ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 17 साल पहले पाकिस्तान ने किया था ये

# चेतेश्वर पुजारा ने आज 87 रन की पारी खेली और साथ ही इस सीरीज में अबतक लगातार 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। आपको बता दें कि साल 2016 के सितंबर माह में अबतक रहाणे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 दफा 50 का स्कोर बनाया है। पुजारा इस साल जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले पुजारा दिलीप ट्रॉफी में 166, 31, 256 और साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 62, 78 और 87 रन का स्कोर बना लिए हैं। दिलीप ट्रॉफी से पहले पुजारा अपने खेले पिछली 10 फर्स्ट क्लास मैचों में सिर्फ 1 बार 50 रन बना पाए थे।

Trending

# चौथे विकेट के लिए रहाणे और पुजारा ने 141 रन की पार्टनरशिप की जो कोलकाता के ईडन गार्डन में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा किया गया चौथे विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्टनरशिप है। इससे पहले चौथे विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप साल 2011- 12 में राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण के बीच हुई थी।

पुजारा ने किया कमाल, कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़कर पहुंचे नंबर वन पर

# न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी ने आज 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। मैट हेनरी का टेस्ट करियर में अबतक का यह दूसरा सर्श्रेष्ठ परफॉर्मेंस हैं। इससे पहले साल 2015 में लॉर्ड्स के मैदान पर 93 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। मैट हेनरी ने अबतक खेले अपने 9 टेस्ट मैच में यह केवल दूसरी बार है जब टेस्ट क्रिकेट में 3 विकेट एक पारी में झटके हों।

#  यह सांतवीं बार हुआ जब पुजारा 50 का स्कोर बनानें के बाद शतक नहीं जमा पाए। आपको बता दें कि पुजारा ने अपने शुरुआती के 9 पचास प्लस स्कोर में कुल 6 दफा शतक जमाने में सफल रहे थे।

PHOTOS: विराट कोहली-गौतम गंभीर में हुई फिर दोस्ती, ये तस्वीरें देखकर हो जाएंगे खुश

# पिछले 6 टेस्ट पारियों में कोहली ने कुल 87 रन बनाए हैं। मार्च 2013 से टेस्ट क्रिकेट में कोहली का बल्लेबाजी औसत 31.53 का है। किसी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा कम से कम 10 पारियों में किए गए परफॉर्मेसं के अधार पर यह सबसे खराब बल्लेबाजी औसत है। कोहली से नीचे सिर्फ अश्विन हैं जिनके नाम 31.30 बल्लेबाजी औसत इन दौरान दर्ज हैं।

BREAKING: अपने चहेते कोहली पर रवि शास्त्री ने किया हमला, निकाली भड़ास

इसके अलावा शुरुआती 13 पारियों में कोहली का बल्लेबाजी औसत भारत में 56.54 का रहा था। अपने शरूआती 13 पारियों में  3 शतक और 4 अर्धशत जमाए थे ।

# न्यूजीलैंड के गेंदबाज जीतन पटेल ने भारत में खेले टेस्ट मैच में कुल 12 विकेट चटकाए हैं। कोलकाता के पहले दिन जीतन पटेल ने 2 विकेट चटका लिए हैं। जीतन पटेल का यह सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस हैं अबतक का। अबतक जीतन पटेल ने 4 टेस्ट मैच भारत में खेले हैं। 

Advertisement

TAGS
Advertisement