Advertisement
Advertisement
Advertisement

OMG: दूसरे टी- 20 से धोनी ने बाहर किया इस दिग्गज को, बिन्नी की भी हुई छुट्टी

28 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE).  भारत की टीम पहला टी- 20 बेहद ही  रोमांचक मैच में 1 रन से हार गई। जहां भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया तो वहीं दोनों टीमों के गेंदबाजों

Advertisement
OMG: दूसरे टी- 20 से धोनी ने बाहर किया इस दिग्गज को, बिन्नी की भी हुई छुट्टी
OMG: दूसरे टी- 20 से धोनी ने बाहर किया इस दिग्गज को, बिन्नी की भी हुई छुट्टी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 28, 2016 • 06:12 PM

28 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE).  भारत की टीम पहला टी- 20 बेहद ही  रोमांचक मैच में 1 रन से हार गई। जहां भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया तो वहीं दोनों टीमों के गेंदबाजों ने काफी रन लूटाए। धोनी का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 28, 2016 • 06:12 PM

ऐसे  में आज भारत की टीम को मैच जीतने के लिए कुछ नए रणनीति के साथ मैदान पर उतरने होगें। जहां कल खेले गए मैच में धवन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था तो वहीं आज भी शिखर धवन का खेलना मुश्किल है। धोनी ने खोला राज, क्यों नहीं दिला पाए जीत ?

Trending

पहले टी- 20 में भारत के तरफ से ओपनिंग की शुरुआत रहाणे और रोहित शर्मा ने की थी। जहां  रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली तो वहीं रहाणे कुछ कमाल नहीं कर पाए। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

दूसरे टी- 20 में हो सकता है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने आए। के एल राहुल ने पहले टी- 20 में कमाल का खेल दिखाया था और शतक भी जमाए थे।

वैसे देखा जाए तो दूसरे टी- 20 मे भारत के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया तो यदि धोनी दूसरे टी- 20 में कुछ बदलाव करना चाहेगें को स्टुअर्ट बिन्नी की टीम से छुट्टी  हो सकती है। आपको ज्ञात हो कि पहले टी- 20 में बिन्नी की गेंदबाजी बेहद ही खराब रही थी और लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के लगाए गए थे। विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

ऐसे में धोनी बिन्नी की जगह टीम में उमेश यादव वापस  आ सकते हैं। क्योंकि भारत की टीम को अपनी गेंदबाजी में आज सुधार करना होगा।

लेकिन कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि रहाणे को आराम देकर धवन की वापसी हो सकती है क्योंकि धवन बड़े शॉट लगाने में सक्षम हैं तो वहीं रहाणे उस तरह के बड़े शॉट लगाने में अभी भी पीछे रह जाते हैं।

संभावित टीम इस प्रकार हैं।–

भारत - महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), जेसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, एविन लुईस, मार्लन सैमुअल्स, लेंडिल सिमंस, केरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ड्वायन ब्राोव, सुनील नरेन, सैमुअल बद्री

Advertisement

TAGS
Advertisement