Advertisement

आईपीएल 2017 की नीलामी में इन अफगानिस्तान खिलाड़ियों को किया गया शामिल, बेस प्राइस जानकर हैरानी होगी

16 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) आईपीएल 2017 मे जहां कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर कमाल करते हुए दिखाई देगें तो वहीं आईपीएल की नीलामी में पहली दफा अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। अफगानिस्तान टीम के 5 खिलाड़ी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 16, 2017 • 21:53 PM
आईपीएल 2017 की नीलामी में इन अफगानिस्तान खिलाड़ियों को किया गया शामिल, बेस प्र
आईपीएल 2017 की नीलामी में इन अफगानिस्तान खिलाड़ियों को किया गया शामिल, बेस प्र ()
Advertisement

16 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) आईपीएल 2017 मे जहां कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर कमाल करते हुए दिखाई देगें तो वहीं आईपीएल की नीलामी में पहली दफा अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।

अफगानिस्तान टीम के 5 खिलाड़ी आईपीएल 2017 की नीलामी में शामिल होने वाले हैं। आईपीएल 2017 के लिए गुजरात लायंस की टीम ने इस महान भारतीय खिलाड़ी को बनाया टीम का कोच आगे क्लिक करेक देखें कौन कौन से हैं वो अफगानिस्तान खिलाड़ी►

Trending


 

इन अफगानिस्तान खिलाड़ियों में सबसे आगे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद हैं। आपको बता दें कि मोहम्मद शहजाद पिछले साल हुए वर्ल्ड टी- 20 मे कमाल का खेल दिखाकर हर किसी का दिल जीतने में सफल रहे थे।

मोहम्मद शहजाद के अलावा बल्लेबाज असगर स्टेनिकजई, तेज गेंदबाज दौलत जादरान, आलराउंडर मोहम्मद नबी और गेंदबाज राशिद खान अरमान भी इस नीलामी में शामिल होगें।

इन अफगानिस्तान खिलाड़ियों के अलावा यूएई के चिराग सूरी को नीलामी में शामिल किया गया है।

इन खिलाड़ियों का बेस प्राइस आगे क्लिक करके जाने..►

 

मोहम्मद शहजाद की बेस प्राइस 50 लाख रखी गई है। इसके अलावा जादरान का बेस 30 लाख, राशिद खान का 50 लाख, स्टेनिकजई का 20 लाख और मोहम्मद नबी का बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा गया है।

क्रिकेट पंडित उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इन अफगानिस्तान खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बोली मोहम्मद शहजाद की लगने वाली है। मोहमम्द शहजाद ने अपने खेले अबतक 55 टी- 20 मैच में 1 शतक के साथ 11 अर्धशतक जमा चुके हैं।  चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और पाकिस्तान की टीम होगी आमने- सामने..

टी- 20 में मोहम्मद शहजाद का स्ट्राइक रेट 136 से भी ज्यादा है। ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजी भी मोहम्मद शहजाद जैसे खिलाड़ी को टीम में  शामिल करने की कोशिश जरुर करेगें।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS