मेलबर्न/नई दिल्ली, 02 फरवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमन ने कहा है कि पूर्व टेस्ट क्रिकेटर जस्टिन लैंगर उनके बाद टीम के अगले कोच हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ लेहमन का करार हाल ही में 2017 तक बढाया गया है। उन्हें पता है कि वह इस पद पर हमेशा बने नहीं रह सकते। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के फेयरफेक्स रेडियो से कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि लैंगर ऑस्ट्रेलिया का अगला कोच हो सकता है।’’
जरूर पढ़ें ⇒ बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नाराज हैं गावस्कर
उन्होंने कहा, ‘‘उसने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ काफी अच्छा काम किया है। वह हमेशा फोन करता हे और सवाल पूछता है और हम हमेशा उससे उसकी राय लेते रहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जो खिलाड़ी 100 टेस्ट खेल चुका है, उसकी राय काफी मायने रखती है। हम उसका काफी सम्मान करते हैं। मैं यह जानता हूं कि हमेशा ऑस्ट्रेलिया का कोच बने नहीं रह सकता क्योंकि इसमें साल में 270–300 दिन बाहर बिताने होते हैं। मुझे यकीन है कि लैंगर बहुत अच्छा कोच साबित होगा।’’
(ऐजंसी)