RCB के खिलाफ खतरनाक क्रिस लिन की हुई वापसी, विस्फोटक क्रिस गेल ने मैदान पर आते ही बनाया ये रिकॉर्ड
बेंगलुरू, 7 मई (Cricketnmore) । कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का
बेंगलुरू, 7 मई (Cricketnmore)। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
इस सीजन में अब तक खेले गए 11 में से सात मैचों में जीत के साथ कोलकाता आठ टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि 12 में से केवल दो मैचों में सफलता के साथ बेंगलोर सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। बेंगलोर प्लेऑफ की दौड़ से से बाहर हो चुका है।
Trending
कोलकाता और बेंगलोर के बीच यह दूसरा मैच है। इससे पहले, 23 अप्रैल को खेले गए 27वें मैच में गंभीर की टीम ने बेंगलोर को 82 रनों से हराया था।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इस मैच के लिए कोलकाता की अंतिम एकादश में तीन बदलाव हुए हैं। नाथन कल्टर नाइल, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव के स्थान पर टीम में क्रिस लिन,पीयूष चावला और अंकित राजपूत को शामिल किया गया है।
बेंगलोर की टीम में केवल एक बदलाव हुए हैं। शेन वाटसन के स्थान पर अंतिम एकादश में ट्रेविस हेड को जगह मिली है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इस मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया है। वह आज आईपीएल का अपना 100वां मैच खेल रहे है, ऐसा करने वाले वह सातवें विदेशी क्रिकेटर बन गए हैं।
टीमें :
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनिल नरेन, पीयूष चावला, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, युसूफ पठान, कोलिन डी ग्रांडहोमे, क्रिस वोक्स, क्रिस लिन, अंकित राजपूत और उमेश यादव।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, ट्रेविस हेड, अनिकेत चौधरी, सैमुएल बद्री, पवन नेगी, केदार जाधव, श्रीनाथ अरविंद, मनदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।