भारतीय क्रिकेट टीम ()
जुलाई 11, वाराणसी (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी हाल ही में रांची स्थित आवास पर अपना 35वां जन्मदिन मनाने के बाद अब काशी में बच्चों को फिट रहने का मंत्र दे रहे हैं।
धोनी रविवार की शाम बनारस पहुंचे। उन्होंने महमूरगंज स्थित एक जिम में बच्चों को फिट रहने के टिप्स दिए। धोनी ने बच्चों को कहा कि फिट रहोगे तभी हर स्पोर्ट्स में आगे जाओगे।
इस बीच जिम में मौजूद बच्चों ने कैप्टन कूल से ऑटोग्राफ भी लिए।
गौरतबल है कि रविवार को धोनी बाबतपुर एयररपोर्ट से सीधे महमूरगंज जिम पहुचे जहां उन्होंने बच्चों के साथ काफी पसीना बहाया।