क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, सितंबर में नहीं होगा मिनी IPL ()
9 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। हाल ही बासीसीआई ने एलान किया था कि इस साल सितंबर में मिनी आईपीएल का आयोजन किया जाएगा लेकिन अब जो खबर आई है वो क्रिकेट फैंस को थोड़ा निराश कर सकती है। खबरों के अनुसार अब मिनी आईपीएल अगले साल से ही खेला जाएगा।
अंग्रेजी न्यूजपेपर मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक इस साल भारतीय क्रिकेट टीम के बेहद व्यस्त कार्यक्रम के चलते सितंबर में मिनी आईपीएल में मिनी आईपीएल का आयोजन नही हो पाएगा। हालांकि बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के रद्द होने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नही की है।
सूत्रों के मुताबिक इस टूर्नामेंट से जुड़े महत्वपूर्ण चीजों को लेकर बीसीसीआई ने अगले हफ्ते मुंबई में एक बैठक बुसाई थी जिसमें जिसमें बोर्ड के आला अधिकारियों और आईपीएल टीमों के मालिक को भी शामिल होना था। लेकिन अब इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है।