धोनी धर्मशाला में रचेंगे इतिहास, वन डे क्रिकेट में बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड ()
15 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के पास रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पहले वन डे मैच में एक बड़ा इतिहास रचने का मौका होगा।
BREAKING: पहले वनडे में रैना के बदले इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली टीम में जगह..
धोनी की कमान में अगर टीम इंडिया अपने एतेहासिक 900वें वन डे मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो एलन बॉर्डर को पीछे छोड़कर धोनी वन डे क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।
194 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले एमएस धोनी संयुक्त रूप से एलन बॉर्डर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इन दोनों के नेतृत्व में दोनों की टीमों ने 107-107 मुकाबलों में विजय हासिल की है। 2007 में भारत की वन डे टीम की कमान संभालने वाले धोनी ने 194 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है।